अमेरिका के वर्जीनिया के एक स्कूल में छह साल के बच्चे ने अपने टीचर को गोली मार दी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वर्जीनिया के ‘न्यूटन न्यूज’ इलाके में शिक्षक को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. . चीफ स्टीव ड्रू ने कहा कि गोलीबारी न्यूपोर्ट न्यूज के रिचनेक प्राथमिक स्कूल में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को बंदूक कैसे मिली, लेकिन पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी।
इसे भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा 2023 पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों से बात करेंगे
गोली लगने से घायल शिक्षक अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहा है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिक्षिका ने कक्षा 1 की छात्रा को किसी परेशानी के लिए फटकार लगाई, जिसके बाद बच्चे ने उस पर गोली चला दी। अधिकारियों ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि बच्चे ने पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। स्कूल के जिला अधीक्षक, डॉ. जॉर्ज पार्कर ने कहा कि अधिकारी ऐसे किसी भी सबूत की समीक्षा करेंगे जिसके कारण यह घटना हुई हो। उन्होंने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा दोबारा न हो
इसे भी पढ़ें- Best Online MBA Colleges List