Home Latest महाराष्ट्र: पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी ट्रेन गुजरी, 15 की मौत

महाराष्ट्र: पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी ट्रेन गुजरी, 15 की मौत

by admin

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से मालगाड़ी ट्रेन गुजरने 15 मजदूरों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर हुआ। करमाड पुलिस मौके पर।

यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे हुई।

इस दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते थे। बताया गया कि दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए ट्रैक पर सो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद हुई।

You may also like

Leave a Comment