मुंबई: मुंबई में चल रहे IIFA Award सेरेमनी की 20वें एडिशन शुरुआत धमाकेदार हुई| इस अवॉर्ड शो में कई सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई तो वहीं कई फिल्मों और कलाकारों को उनके काम के लिए अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया|
इस साल का बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड आलिया भट्ट स्टारर ‘राज़ी’ को मिला| वहीं इसी फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला| इसके अलावा बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह को फिल्म पद्मावत के लिए दिया गया|
बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी अवार्ड
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड श्री राम राधवन को फिल्म अंधाधुन के लिए मिला| इतना ही नहीं बेस्ट स्टोरी अवार्ड भी फिल्म अंधाधुन को ही मिला| वहीं संगीत की बात करें तो बेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को फिल्म राजी के सॉन्ग ‘ए वतन’ के लिए और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड प्रीतम को मिला| इसके अलावा, बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड राज कुमार हिरानी को भी मिला है|
बेस्ट डेब्यूटेंट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड
बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड सारा अली खान को फिल्म केदारनाथ के लिए वहीं बेस्ट डेब्यूटेंट मेल एक्टर का अवॉर्ड ईशान खट्टर को फिल्म धड़क के लिए मिला| वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल विक्की कौशल को फिल्म संजू के लिए और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिमेल अदिति राव हैदरी को फिल्म पद्मावत के लिए मिला है|
ड्रीम गर्ल स्टार आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने शो को होस्ट किया और अपने कॉमिक टाइमिंग से सबको खूब एंटरटेन किया| वहीं सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने आइफा में शानदार परफॉर्मेंस देकर स्टेज में आग लगी दी है|