नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम को घोषित कर दिया गया है| वेस्टइंडीज दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल की टीम से छुट्टी हो गई है| सीरीज से बाहर होने के बाद राहुल की जगह रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं|
इस अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं मिली है| उनकी जगह टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है| साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरेगी| वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा टीम की कमान संभालेंगे| बल्लेबाजी में केएल राहुल के अलावा और किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है|
टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा, शुभमन गिल|