Home Latest 19 दिसंबर को लगेगी IPL 2020 के लिए बोली, जानें- किस टीम के पास कितना पैसा है

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की बोली इस बार 19 दिसंबर को कोलकाता में लगेगी| नीलामी से पहले 14 नवंबर तक टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं| 2021 में होने वाली मेगा नीलामी से पहले टीमें कोलकाता में होने वाली नीलामी में एक मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगी| आईपीएल के 13वें सीजन में टीमों को नीलामी के लिए 85 करोड़ रुपए दिए गए हैं जबकि पिछले सीजन में यह 82 करोड़ रुपए था|

इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे अधिक पैसा दिल्ली कैपिटल्स के पास होगा| इस टीम के पास पिछली नीलामी से 8.2 करोड़ रुपए की राशि है| दिल्ली के बाद सबसे अधिक राशि (7.15 करोड़) राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास बची है|

इन दोनों टीमों के अलावा कोलकाता नाइडर्स के पास 6.05 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3.7 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 3.2 करोड़ रुपए की राशि बची हुई है| आईपीएल की तमाम टीमों में सबसे कम राशि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.8 करोड़ की बची हुई है|

You may also like

Leave a Comment