Home Latest शर्मसार: बीच सड़क पर बुजुर्ग सास को बहू ने पटका, डंडे से पीटकर दिया अधमरा, देखें वीडियो

शर्मसार: बीच सड़क पर बुजुर्ग सास को बहू ने पटका, डंडे से पीटकर दिया अधमरा, देखें वीडियो

by admin

सोशल मीडिया पर एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक महिला बुजुर्ग महिला को डंडे से पीटती नजर आ रहा है। यहीं नहीं देखते ही देखते महिला की मां भी डंडा ले आती है और बुजुर्ग महिला पर टूट पड़ती है।

घर के सामने जमीन पर पटक-पटकर कर बुजुर्ग महिला को मरणासन्न हालत में कर देती है। दोनों आपस में सास और बहू बताई जा रही हैं। बुजुर्ग महिला ने बचाने के लिए आसपास के लोगों से गुहार लगाई तो लोगों को रोकने के लिए बहू का भाई भी डंडा लेकर खड़ा हो गया। वह लोग सास को तब तक पीटने में लगे रहे, जब तक वह अधमरी हालत में नहीं पहुंच गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

बहू द्वारा सास को पीटने का वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया। पीड़ित महिला मीना देवी ने बताया कि उसके बेटे रोशन और बहू खुशबू में आपसी विवाद चल रहा है। विवाद के चलते बहू खुशबू अपने मायके जाकर रहने लगी। करीब डेढ़ महीने से बहू मायके में ही रह रही है। उन्होने बताया कि शनिवार दोपहर को वह आलू बीनने के लिए कोल्ड स्टोरेज पर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह अपने बेटे की ससुराल वालों के घर के सामने से होकर गुजरी तो बाहर बहू खुशबू मिल गई और उससे कहासुनी करने लगी। इसके बाद बहू ने पीटना शुरू कर दिया।

सीओ सिटी अजित सिंह चौहान ने बताया महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी दोनों महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

You may also like

Leave a Comment