वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि अलकायदा के पूर्व प्रमुख और 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन आतंकवाद निरोधी अभियान में मार गिराया गया है| ट्रंप ने बताया कि हमजा, को ‘अफगानिस्तान / पाकिस्तान क्षेत्र’ में मार गिराया गया है| इस ऑपरेशन को कब अंजाम दिया गया इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी|
इससे पहले भी हमजा बिन लादेन की मौत की खबर सामने आई थी| अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था| लेकिन, तब इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी| साल 2017 में अमेरिका की ओर से जारी आतंकियों की ब्लैकलिस्ट में हमजा बिन लादेन को शामिल किया गया था|
इससे पहले एनबीसी न्यूज़ की ओर से हमजा को लेकर ट्रंप से सवाल किया गया था उस दौरान न तो उन्होंने इसे स्वीकर किया था और नहीं इसे नकारा था| उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता|