Home Latest रोहित शर्मा ने शतक जड़कर इस खास लिस्ट में हुए शामिल

रोहित शर्मा ने शतक जड़कर इस खास लिस्ट में हुए शामिल

by admin

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में पहला शतक जड़कर भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया| रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए टेस्ट में अपना पहला शतक ठोक दिया| रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी ठोकी है| रोहित के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है|

रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा|

बता दें कि इससे पहले रोहित टेस्ट मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनर के तौर पर आजमाना चाहती है| केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित को टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला| साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन लूटे. शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के बरसाए| रोहित ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला|

रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर पहली ही पारी में शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं|

Representational Picture

You may also like

Leave a Comment