Home Latest राजस्थान में फिर मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा, जिलेटिन की 500 छड़ें बरामद

राजस्थान में फिर मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा, जिलेटिन की 500 छड़ें बरामद

by admin

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक सामग्री का जखीरा (Explosive consignmen) मिला है. विस्फोटक सामग्री का यह जखीरा भी आसपुर थाना इलाके में सोम नदी के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है. यहां 27 पैकेट से 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें (Gelatin Sticks) भरी हुई थी. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल आसपुर पुलिस समेत सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सोम नदी में विस्फोटक सामग्री से भरे कार्टन पड़े मिले थे.

लगातार दूसरे दिन विस्फोटक मिलने से पुलिस हैरान-परेशान

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सोम नदी के पेटे में 186 किलो विस्फोटक मिला था. यह विस्फोटक कई कार्टन में भरा हुआ था. बाद में पुलिस उसे सात कट्टों में भरकर थाने ले गई थी. इस मामले की जांच में सामने आया था उसे धौलपुर की आरईसीएल फैक्ट्री से बनाकर अजमेर के लिए भेजा गया था. पुलिस इस अभी मामले की पड़ताल में लगी ही थी कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक मिलने से वह हैरान परेशान हो गई है.

क्या है मामला
दरअसल शनिवार रात उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन ट्रैक पर सुपर पावर-90 डेटोनेटर से हुए धमाके ने पूरे राजस्थान को दहला दिया. पुलिस को रेलवे ट्रैक पर बारूद भी मिला है। इस मामले में एनएसजी, एनआईए, आईबी की टीमें उदयपुर में आतंकी और नक्सली हमले की आशंका की जांच कर रही हैं. इसके अलावा रेलवे पुलिस और उदयपुर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
उदयपुर के ओधा रेलवे ब्रिज पर हुए धमाके में किसी बड़ी साजिश की आशंका गहरा गई है. विस्फोट के तीसरे दिन यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर आसपुर में जिलेटिन से भरे सात बैग मिले थे. उनका वजन करीब 186 किलो है। ये कट डूंगरपुर जिले में गढ़ा नाथजी के पास सोम नदी पर भबराना पुल के नीचे से बरामद किए गए हैं. ब्लास्ट में जिलेटिन का इस्तेमाल होता है।

You may also like

Leave a Comment