नई दिल्ली: महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज पर भी एक फिल्म अनाउंस कर दी गई है| मंगलवार को फिल्म अनाउंस की गई है| इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका नें नजर आएंगी|
आज मिताली राज का जन्मदिन है और इस खास मौके पर ही फिल्म को अनाउंस किया गया है| तापसी ने कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”हैप्पी बर्थडें कैप्टन मिथाली राज, आपके जन्मदिन पर मैं आपको गिफ्ट देना चाहती हूं जैसा कि मैंने प्रॉमिस किया था| मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं खुद को बहुत प्राउड महसूस कर रही हूं|”
साथ ही तापसी ने ये भी बताया कि वो मेताली के फेमस कवर ड्राइव सीखने की कोशिश कर रही हैं| आपको बता दें कि इस बायोपिक का नाम ‘शाबाश मिट्ठू’ है| फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है| वहीं इसके निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे| राहुल ढोलकिया ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ का निर्देशन किया था|
वहीं, तापसी की बात करें तो तापसी पन्नू भी इन दिनों काफी व्यस्त हैं| ‘शाबाश मिट्ठू’ के अलावा रश्मि रॉकेट में नजर आएंगी|