विशाखापत्तनम: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है| इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार 11 घरेलू टेस्ट मैच जीत लिए हैं|
टीम इंडिया ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका का 395 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 191 रन पर आउट हो गई और टीम इंडिया ने मैच 203 रन से जीत लिया| दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा संघर्ष डेन पिड्ट और सेनुरन मुथुस्वामी ने किया| दोनों ने 9वें विकेट केलिए रिकॉर्ड 91रन की साझेदारी की| आखिरी विकेट रबाडा का गिरा सेनुरन मुथुस्वामी 49 रन बनाकर नाबाद लौटे|
यह टीम इंडिया की लगातार 11वीं घरेलू जीत है| इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था जहां उसने मेजबान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था| इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है| ऑस्ट्रेलिया ने दो बार लगातार अपने ही घर में 10 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था| पिछले दस मैचों में टीम इंडिया ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया है|
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी मयंक अग्रवाल ने 200 और रोहित ने 176 रन की रिकॉर्ड पारियां की वजह से 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी| दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में डीन एल्गर (160) और क्विटन डि कॉक (111) की शतकीय पारियों के दम पर 431 रन बनाए| यहां रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका पक्ष में जा रहे थे क्योंकि इससे पहले मेहमान टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में 400 + रन बनाकर कभी नहीं हारी थी|
दूसरी पारी में दो दिन से भी कम का समय बचने होने के कारण टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका को मजबूत टारगेट देने चुनौती थी| लेकिन रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए शानादर बैटिंग की और केवल 149 गेदों में 127 रन ठोककर टीम इंडिया को मजबूती दी जिससे भारत का स्कोर केवल 67 ओवर में चार विकेट पर 323 रन हो गया| जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले मेहमान टीम को 395 रन का टारगेट दे दिया|
Representational Picture