Home Latest भाजपा सांसद सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किल

भाजपा सांसद सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किल

by admin

पंजाब: पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपए की तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च करने के को लेकर निर्वाचन आयोग को सबूत मिले हैं| पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत तमाम दस्तावेज निर्वाचन आयोग को भेजे हैं| इससे सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं| आयोग अब इस शिकायत पर सनी देओल से पूछताछ करेगा| हालांकि, सनी देओल चाहें तो इसे चुनौती भी दे सकते हैं|

लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने पर सनी देओल के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है| निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के उम्मीदवार के लिए कुल खर्च की सीमा 70 लाख रुपये तय की थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक देओल पर 86 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने का आरोप है| इस संबंध में आयोग को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं|

निर्वाचन आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| आयोग नियमावली के मुताबिक अगर कोई उम्मीदवार ज्यादा खर्च कर जीत गया और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते उम्मीदवार की सदस्यता रद्द कर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित तक कर सकता है| यानी चुनाव आयोग को विजयी उम्मीदवार को बदलने का भी अधिकार है| गुरदासपुर से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल का चुनाव खर्च 86 लाख रुपये से ज्यादा पाया गया है|

You may also like

Leave a Comment