Home Latest 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाएगी सरकार

कानपुर: जीएसटी की पहली वर्षगांठ पर सरकार 1 जुलाई यानी रविवार को जीएसटी दिवस के रूप में मनाएगी| दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ, व्यापारी और कर अधिकारी और वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे पीयूष गोयल भी भाग लेंगे। सरकार जीएसटी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा कर सुधार बता रही है। इसकी शुरुआत 30 जून 2017 की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

इस तरह से 1 जुलाई 2017 से अस्तित्व में आए जीएसटी से देश माल एवं सेवाओं की आवाजाही के लिए एकल बाजार बन गया।

You may also like

Leave a Comment