Home Latest हृदयविदारक: युवक की गर्दन को मोटरसाइकिल से बांधकर 15 KM घसीटा, एक पैर गायब

मेरठ: मेरठ से अज्ञात बदमाशों द्वारा 21 साल के युवक की गर्दन को मोटरसाइकिल से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटकर मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया| इस हृदयविदारक घटना में युवक के शरीर पर गोली लगने का निशान था और लंबे समय तक घसीटे जाने के कारण उसका बायां पैर शरीर से अलग हो चुका था|

पुलिस ने कहा कि बदमाशों को युवक मुकुल कुमार को गोली मारने के बाद उसके मरने का यकीन नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने उसके शव को बाइक से बांध कर घसीटा|

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अविनाश पांडेय ने कहा कि युवक के चेहरे और सिर पर कई चोट के निशान हैं| बायां पैर गायब था और दूसरा बुरी तरह से विकृत हो चुका था| हमें हापुड़ जिले के मंडी क्षेत्र के पास 15 किलोमीटर तक रक्त निशान पाए जाने का पता चला है| मुकुल अपने परिवार के साथ वहीं रहता था|

पांडेय ने आगे कहा कि ऐसे में स्पष्ट रूप से पता चलता है कि शव को इतनी लंबी दूरी तक घसीटा गया और मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया| शव के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली है| मंगलवार को क्षतिग्रस्त शव को राहगीरों ने धीरखेड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास देखा|

एसपी ने कहा कि अगर यह लूट का मामला होता तो अपराधियों ने मोटरसाइकिल नहीं छोड़ी होती| यह दोस्तों के बीच का एक विवाद हो सकता है, जिसमें अन्य दोस्त शामिल थे| मौके से मिली बाइक मेरठ के रोहता गांव के रहने वाले सचिन की थी| पुलिस ने कहा कि मुकुल ने एक दिन पहले ही उससे बाइक उधार ली थी|

You may also like

Leave a Comment