Home Latest फिल्‍म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का निधन

फिल्‍म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का निधन

by admin

नई दिल्ली: फिल्‍म ‘शोले’ में निभाए गए कैरक्‍टर कालिया और उसके डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ और ‘दो सरकार’ की वजह से काफी पॉप्‍युलर हुए दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का सोमवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 78 वर्षीय विजू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। यह जानकारी उनके परिवार से जुड़े लोगों ने दी। ऐक्‍टर के निधन की खबर से बॉलिवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

विजू की भांजी और ऐक्‍ट्रेस भावना बलसावर ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर सुबह करीब 6:55 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

हिंदी के साथ-साथ विजू खोटे ने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया। उनकी डेब्‍यू फिल्‍म या मालक थी जो 1964 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म को उनके पिता नंदू खोटे ने प्रोड्यूस किया था जो कि साइलेंट कॉमिडी के लिए मशहूर थे। फिल्‍मों में आने से पहले विजू अपना प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे।

ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘शोले’ में कालिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले विजू को इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) के खास सहयोगी का किरदार निभाया था।

शोले में कालिया के रोल में उनका डायलॉग ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ काफी पॉप्‍युलर हुआ। इसके अलावा कॉमिडी फिल्‍म ‘अंदाज अपना अपना’ में राबर्ट के किरदार में उनका डायलॉग ‘गलती से मिस्‍टेक हो गया’ भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया।

You may also like

Leave a Comment