Home Latest विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक के धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी

विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक के धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी

by admin

नई दिल्ली: मलेशिया ने विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक पर शिकंजा कसते हुए उसके धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी लगा दी है| मलेशिया पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जाकिर नाईक के उपदेश देने पर प्रतिबंध लगाया गया है| समाचार पत्र ‘मलय मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया भर में पुलिस को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है| रॉयल मलेशिया पुलिस के हेड ऑफ कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस दातुक असमावती अहमद ने भी इसकी पुष्टि की है|

You may also like

Leave a Comment