Home Latest Video: छात्र नेता लवकुश यादव ने विधायक विजय मिश्रा और CM योगी को दिया खुलेआम गाली, वीडियो वायरल

Video: छात्र नेता लवकुश यादव ने विधायक विजय मिश्रा और CM योगी को दिया खुलेआम गाली, वीडियो वायरल

by

ज्ञानपुर: ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा और सूबे के सीएम योगी को केएनपीजी के छात्र नेता और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लवकुश यादव एवं उनके समर्थकों ने छात्रसंघ चुनाव के प्रचार के दौरान रैली में गाली गलौच की| जिसका एक वीडियों सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है|

गौरतलब है कि ज्ञानपुर के केएनपीजी कॉलेज में 27 सितम्बर को छात्रसंघ का चुनाव था (जो कि भदोही के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा निरस्त की जा चुकी है|) जिसमें लवकुश यादव अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था| इसी छात्रसंघ चुनाव में प्रचार के दौरान लवकुश यादव के समर्थकों का विधायक विजय मिश्रा और सूबे के सीएम योगी को गाली देने का कार्य एवं जलील करने का कार्य किया गया है|

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने 29 सितम्बर को 2:00 बजे ज्ञानपुर थाने में लवकुश यादव एवं उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

You may also like

Leave a Comment