Home Latest भाजपा में शामिल हो सकते है पश्चिम बंगाल के 107 विधायक

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होने का सनसनीखेज दावा किया है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आए मुकुल रॉय के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने वाले यह 107 विधायक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के हैं। रॉय ने कहा, “हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के पास 211 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 44 और माकपा के पास 26 सीटें हैं। भाजपा के पास महज तीन सीटें हैं। सदन में बहुमत के लिए 148 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में अगर 107 विधायक भाजपा में शामिल हो भी जाते हैं, तब भी ममता बनर्जी की सरकार को खतरा नहीं है।

You may also like

Leave a Comment