कानपुर: जोमेटो मामले ने इस समय पूरे देश में कोई जोमेटो उसके सपोर्ट में उतर रहा है तो कोई विरोध कर रहा है| हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने भी इस ऐप का बहिष्कार कर दिया है| पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें जोमेटो का ही एक डिलीवरी बॉय बैग में रखे खाने को खाता नजर आ रहा है| वीडियो में डिलीवरी बॉय खाना खाने के बाद वापस उसे पहले की तरह पैक कर देता है|
हालांकि यह पुराना वीडियो है, पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोगों पर निशाना साधा है, जिन्हें वह पोस्ट में ‘सेक्युलर हिंदू’ के नाम से संबोधित कर रही हैं| पायल रोहतगी के सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है|
Secular Hindu – Is like Dhobi ka Ku…. Na Ghar Ka Na Ghat Ka 🤣🤣🤣 He is desperate to eat #Jhoota khana as it is from #Secular outlet 🤪 #ZomatoUninstalled #PayalRohatgi pic.twitter.com/xqDEmGwL92
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 1, 2019
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने पहले एक मुहावरा लिखते हुए लोगों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने वीडियो के पोस्ट करते हुए लिखा कि सेक्युलर हिंदू सेक्युलर आउटलेट से झूठा खाना खाने के लिए बेताब रहता है| पायल रोहतगी की इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं| इससे पहले भी पायल रोहतगी ने जोमेटो (Zomato) के संबंध में एक पोस्ट शेयर की थी|
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया, ‘मुस्लिम व्यक्ति को गैर हलाल खाना मिलने की शिकायत को ध्यान में लेने वाली जोमेटो हिदुओं को धर्मनिर्पेक्षता का पाठ पढ़ाती है|