Home NCR टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कप्तान विराट कोहली

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कप्तान विराट कोहली

by admin

मोहाली: कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया| इसके साथ ही विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है| इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है| जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया| कोहली ने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. वहीं शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली|

कोहली ने इस क्रम में रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में 71 मैचों में 2441 रन के साथ यह रिकार्ड अपने नाम कर लिए| रोहित के 97 मैचों में 2434 रन हैं| तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने 78 टी20 मैचों में 2283 रन बनाये हैं

You may also like

Leave a Comment