नई दिल्ली: 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए सेलेक्शन कमिटी ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है| मुंबई में रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की| वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं|
चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बड़ा झटका देते हुए क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया| चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि दिनेश कार्तिक का करियर लगभग खत्म हो चुका है| पिछले साल निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक के करियर पर विराम लग गया है|
चीफ सेलेक्टर एम. एस. के प्रसाद ने ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के भविष्य का विकेटकीपर बताया है| इसी के साथ ही दिनेश कार्तिक के करियर का लगभग अंत हो गया| कार्तिक को धोनी के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था|
इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पंत के साथ कार्तिक को भी मौका मिलेगा| वर्ल्ड कप के 3 मैचों में से दो में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला| कार्तिक ने दो पारियों में 7 की औसत से 14 रन बनाए| इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 41.18 का रहा, जिसमें सिर्फ 2 चौके शामिल थे| कार्तिक से ज्यादा मौके केदार जाधव को दिए गए थे|
कार्तिक को बाहर करने के पीछे उनकी बढ़ती उम्र हो सकती है| हालांकि चयनकर्ताओं ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला है| कार्तिक 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में चयनकर्ता चाहते हैं कि ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा मौके मिले|