Home Latest तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिर एक महिला को भेजा मैसेज, स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

नई दिल्ली: पत्नी हसीन जहां द्वारा खिलाफ विवाहेतर संबंध बनाने के आरोप के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से एक नए विवाद में फंस सकते हैं| विश्व कप में शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बीच एक महिला ने आरोप लगाया है कि शमी उन्हें लगातार मैसेज भेजते रहते हैं|

शमी ने कथित तौर पर एक अनजान महिला को इंस्टाग्राम पर गुड ऑफ्टरनून का मैसेज भेजा| इंस्टाग्राम पर सोफिया नाम की महिला ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, शमी जैसा लोकप्रिय खिलाड़ी उसे मैसेज क्यों भेजता है|

मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ महिला ने मैसेज लिखा, क्या कोई बता सकता है कि 1.4 मिलियन फॉलोअर वाला कोई क्रिकेट खिलाड़ी उसे मैसेज क्यों भेज रहा है| स्क्रीनशॉट्स जल्द ही वायरल हो गए और ट्विटर पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई|

कुछ यूजर्स ने शमी की पत्नी हसीन जहां के आरोपों की याद दिलाई तो कुछ ने सवाल किया कि शमी के मैसेज में आखिर गलत क्या है| वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि वर्ल्ड कप के दौरान भी शमी अनजान महिलाओं की डीपी में ताकझांक कर रहे हैं| हाल ही में शमी की पत्नी हसीन जहां ने भी उनके इंस्टाग्राम पर महिलाओं को फॉलो करने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था|

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग लिस्ट को शेयर करते हुए शमी को लफंगा तक कह दिया था|

You may also like

Leave a Comment