Home Latest पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में पूरी रात जलती रही आग, 50 दुकानें खाक, 12 घंटे बाद पाया काबू

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में पूरी रात जलती रही आग, 50 दुकानें खाक, 12 घंटे बाद पाया काबू

by admin

बीती रात से ही दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. दमकल विभाग के 150 से ज्यादा कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ प्लेस इलाके में बीती रात करीब 9:20 बजे आग लग गई. आग पर अब काबू पा लिया गया है। अगलगी में 50 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी भी दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर हैं।
इससे पहले प्रशासन ने बताया था कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. गलियां संकरी होने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बीती रात आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। आग बुझाने में 150 से ज्यादा दमकल कर्मी लगे हुए हैं।

Manipal Online MBA Admission के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, बिना देर किए भरें फॉर्म

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बाजार में काफी भीड़ होती है और यहां की गलियां बेहद संकरी हैं।

आग की वजह से कई इमारतों के हिस्से लगातार टूट कर गिर रहे हैं. जिस इलाके में आग लगी है, वहां सिर्फ दुकानें ही नहीं गोदाम भी हैं। इन गोदामों में भारी मात्रा में बिजली का सामान रखा हुआ है।

आग में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

You may also like

Leave a Comment