Delhi जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने सभी जेल वार्डन को निर्देश दिया है कि वे तलाशी दल गठित करें और जेल में मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद करें. अधिकारियों ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े में सभी जेलों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन मिले।
राजधानी दिल्ली की जेल में तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन मिलने के बाद मंडोली जेल के पांच जेल अधिकारियों (Jail Officials) को विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित कर दिया गया है. जेल विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंडोली जेल के दो उपाधीक्षक, एक सहायक अधीक्षक, एक हेड वार्डन और एक वार्डन को निलंबित कर दिया है. जेल अधिकारियों के मुताबिक पिछले 15 दिनों से जेलों में छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath ने कोरोना की स्थिति का जायजा लिया और कहा- लोगों को फेस मास्क के बारे में जागरूक करें
निलंबित अधिकारी कौन हैं
- उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा
- उपाधीक्षक धर्मेंद्र मौर्य
- सहायक अधीक्षक सनी चंद्रा
- मुख्य संरक्षक लोकेश धामा
- वार्डन हंसराज मीणा
क्लिक करें: मौज लो , रोज लो नही मिले तो खोज लो
जेल में कहां छुपाए हैं प्रतिबंधित चीजें
जेलों में तलाशी अभियान (Search Operations) के दौरान विशेष रूप से शौचालय के दरवाजे, टाइल्स के पीछे, पानी की टंकियों और बंद पाइप आदि में प्रतिबंधित वस्तुएं पाई जाती हैं। मंडोली जेल के बंदियों के पास से पहले भी विशेष सतर्कता द्वारा छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और हाथ से बने चाकू बरामद किए जा चुके हैं।