Home Latest शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी गौतम गंभीर फाउंडेशन

शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी गौतम गंभीर फाउंडेशन

by admin

नई दिल्ली: दिल्ली में शहीदों के परिजनों के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पुलवामा, सुकमा, कश्मीर और झारखंड नक्सल में शहीदों के परिजनों से मुलाकात की| नारैना होटल में रखे गए इस प्रोग्राम में शहीदों के करीब पचास परिवार शामिल हुए|

गौतम गंभीर ने इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, “मुझे एक अच्छी टीम मिली है| मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं| हम लोगों ने यह फैसला किया था कि हम हर साल शहीदों के परिवारवालों और उनके बच्चों के लिए एक डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगे, ताकि उनके लिए कुछ मदद कर सके| पिछले साल हम उनको आईपीएल गेम के लिए ले गए थे, और इस बार हम उनको पूरा दिल्ली दर्शन करवाएंगे, ताकि वह सारे दिल्ली के जितने भी जरूरी स्पोर्ट्स है वह देखें और उसको इंजॉय करें| हमारी फाउंडेशन की मुहिम ही यह थी कि हम बच्चों की एजुकेशन में उनकी मदद करें|”

कार्यक्रम के दौरान गौतम गंभीर ने ऐलान किया कि उनकी फाउंडेशन ने इन बच्चों की पढ़ाई और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग का ज़िम्मा उठाएगी| इस कार्यक्रम में श्रीनगर सीआरपीएफ पांपोर शहीद राजकुमार राणा की पत्नी सीतु भी मौजूद रहीं| सीतू इस कार्यक्रम में आपनी दोनों बेटियों के साथ शामिल हुईं. शहीद राज कुमार राणा की पत्नी सितु ने भावुक होते हुए कहा कि “हम हर पल उनको याद करते हैं उनकी पेंशन से ही घर चलता है फाउंडेशन ने हमारी बेटियों की पढ़ाई का पूरा ज़िम्मा लिया है|”

इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों ने सरकार की तरफ से खास मदद ना मिलने पर भी नाराजगी जताई| कुछ परिवार इस कार्यक्रम में अपनो को याद कर के भावुक हो गए| गौतम गंभीर ने फाउंडेशन के जरिए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है, जिसमे पैरामिलिटरी शहीदों के परिवारों को चुना है जो कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रहे थे|

You may also like

Leave a Comment