नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को मंगलवार को करारा जवाब दिया| उन्होंने अपने एक ट्वीट में अफरीदी को शांत रहने की सलाह देते हुए कहा कि चिंता मत करिये, बेटा सब ठीक हो जाएगा|
गौतम ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि शाहिद अफरीदी ने इस मुद्दे पर राय रखी है| वह कह रहे हैं कि अकारण आक्रामता और मानवता विरोधी अपराध हो रहे हैं| लेकिन वह एक एक चीज का उल्लेख करना भूल गए कि ये सब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हो रहा है| चिंता न करें, बेटा सब ठीक हो जाएगा|
दरअसल, जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म करने से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिये अपनी बौखलाहट दिखाई थी| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए| आजादी का अधिकार जो हम सभी को है| संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अकारण आक्रामता और अपराध हो रहे हैं| उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति) को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए|