Home Latest 4 से 15 नवंबर तक एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए 4 से 15 नवंबर तक एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया है| दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी|

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दीवाली के मौके पर कम पटाखे जलाने की अपील भी की है| केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है| सीएम केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है|

ये है केजरीवाल का विंटर एक्शन प्लान

सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी दिल्ली सरकार

Odd-Even फिर होगी लागू

मुफ़्त मास्क होंगे उपलब्ध

लागू होगा Hotspot Action Plan

कचरे में आग लगाने पर लगेगा प्रतिबंध

धूल का होगा उचित नियंत्रण

दिल्ली सरकार लाएगी ‘Tree Challenge’

क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड (1,3,5,7,9) है तो आप महीने की 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे| क्योंकि इन तारीखों में ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी| इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ईवन (2,4,6,8,0) है तो आप महीने की 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी|

You may also like

Leave a Comment