Home NCR आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुआ पाकिस्तान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुआ पाकिस्तान

by admin

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग में पाकिस्तान औपचारिक तौर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई है| इसी के साथ ही न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है| इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं|

बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने इमाम उल हक और बाबर आजम की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 315 रन बनाए| जिसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश को सात या उससे कम के स्कोर पर ऑल आउट करना था, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी बैटिंग के दौरान दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही 8 रन बनाकर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से आउट कर दिया|

इस मैच में पाकिस्तान किस्मत के भरोसे ज्यादा आई थी| उसका सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय था|

You may also like

Leave a Comment