Home NCR सोना और चाँदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल

सोना और चाँदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल

by admin

दिल्ली: मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू बाजार में आई जबरदस्त तेजी से सोना बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया| वहीं चांदी में 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल हुआ| चांदी का भाव 43500 रुपए के ऊपर चला गया| घरेलू वायदा बाजार में सोना फिर नई ऊंचाई पर जा चुका है| वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया है जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है|

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना बुधवार को 1,503.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है| सोने का भाव कॉमेक्स पर अगस्त इ2013 में 15,73 डॉलर प्रति औंस तक उछला था|

You may also like

Leave a Comment