Home NCR शाहिद अफरीदी ने जम्मू कश्मीर को लेकर उगला जहर

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर को लेकर भारतीय संसद की ओर से उठाए गए कदम पर बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कश्मीर मसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं| साथ ही अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह झूठा राग अलापते हुए जम्मू कश्मीर में अन्याय होने की बात कही है|

शाहिद अफरीदी ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘कश्मीर में जारी हिंसा और क्रूरता को रोकने के लिए हमें यूएन से और अधिक कदम उठाने की उम्मीद है| पीएम नरेंद्र मोदी की इस बर्बरता भरे कदम के पक्ष में ज्यादातर भारतीय नहीं हैं, इस वक्त उन्हें स्थाई शांति कायम करने के लिए आगे आना चाहिए| कश्मीर में जारी अमानवीयता को तत्काल रोकना चाहिए|’

अगले ट्वीट में शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान (Pakistan)ी पीएम इमरान खान को टैग करते हुए कहा है, ‘अन्याय और अत्याचार को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है| हमें कश्मीर में जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है| कश्मीर में शांति बहाली के लिए आपकी कोशिशों की तहे दिल से तारीफ करता हूं|’

यहां आपको बता दें शाहिद अफ़रीदी के रिश्ते में लगने वाला भाई आतंकवादी रह चुका है| साल 2003 में अफरीदी का यही भाई कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया था|

You may also like

Leave a Comment