नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उन्हें कोच के पद पर फिर से नियुक्त करने की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति जांच के दायरे में आ सकती है| दरअसल, बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने शनिवार को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को हितों के टकराव के संबंध में नोटिस भेजा है|
सीएसी में 1983 के वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत के मुख्य कोच पद के लिए रवि शास्त्री का चयन किया था| सीएसी ने हाल ही में रवि शास्त्री को टीम इंडिया के हेड कोच के लिए चुना था| इसके साथ ही शास्त्री का कार्यकाल 2021 तक बढ़ा दिया गया था| सीएसी के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए हैं, जिस पर उन्हें 10 अक्टूबर तक जवाब देना होगा|
बोर्ड के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने सीएसी सदस्यों को हितों के टकराव का दोषी पाया तो रवि शास्त्री को एक बार फिर अनावश्यक रूप से नियुक्ति की प्रक्रिया से गुजरना होगा और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा|