नई दिल्ली: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर के लाल बाग इलाके में शुक्रवार सुबह घर में घुसे नाबालिग की पीट पीटकर हत्या करने की घटना सामने आई है| पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
आदर्श नगर के लाल बाग क्लस्टर में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक घर में पड़ोस में रहने वाला नाबालिग साहिल घर में घुस गया| इसी दौरान मुकेश की नींद खुल गई और उसने चोरी करने की नीयत से घुसे साहिल को देख लिया| जैसे ही चोर चोर सभी चिल्लाये तो लोग जग गए और भीड़ में आये लोगो ने साहिल की पिटाई कर दी|
पुलिस ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करा दिया| इसी दौरान साहिल की तबियत खराब होने लगी| आदर्श नगर पुलिस ने मकान मालिक मुकेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाम को साहिल की मौत हो गई| इसके बाद एफआईआर की धारा में बदलाव किया गया|