Home Latest आज भाजपा में शामिल हुई मशहूर डांसर सपना चौधरी

आज भाजपा में शामिल हुई मशहूर डांसर सपना चौधरी

by

नई दिल्ली: मशहूर डांसर सपना चौधरी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में रविवार को पहली सदस्यता हासिल की| बीजेपी अभी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को पार्टी से जोड़ रही है|

सपना चौधरी का बीजेपी में शामिल होने की बात तब पक्की हो गई थी जब दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सपना चौधरी और भोजपुरी गायक खेसारी लाल के साथ अपने क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया था| सपना चौधरी और भोजपुरी सितारे खेसारी लाल को देखने के लिए कई लोग अपने घरों की छतों और बालकनियों में खड़े दिखाई दिए| तिवारी का मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडे से था| 12 मई को हुए चुनाव में मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की थी|

गौरतलब है कि बीजेपी ने पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रखा है| इसकी शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से की थी| उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण कर देश के लोगों से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया था|

बीजेपी का सदस्यता अभियान 10 अगस्त तक जारी रहेगा| छह जुलाई को बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती होती है, इसलिए इस दिन से अभियान की शुरुआत की गई है| बीजेपी का दावा है कि वर्तमान में उसके 11 करोड़ सदस्य हैं|

You may also like

Leave a Comment