Home NCR वर्ल्ड कप 2019: फाइनल मैच के दौरान पॉर्न साइट के लिए महिला उतारने लगी कपड़े

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया और इसी के साथ वर्ल्ड कप को एक नया विजेता भी मिल गया| हालांकि, फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा एक और ऐसी घटना हुई, जिसने सबका अपना ध्यान अपनी ओर खींचा|

दरअसल, मैच के दौरान एक महिला स्ट्रीकर मैदान में घुसने की कोशिश करने लगी| कुछ मिनटों तक सुरक्षाकर्मियों को महिला ने छकाए रखा| रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला स्ट्रीकर का नाम एलेना वुलित्सकी है जो एडल्ट वेबसाइट के लिए विज्ञापन करती है| यह एडल्ट वेबसाइट उसके बेटे की ही है|

हालांकि, महिला को जल्द ही सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और मैदान में स्ट्रिप करने की कोशिश नाकाम कर दी| महिला लोकप्रिय यूटयूबर विटली डोरोवेट्सकी की मां है जो एक एडल्ट पॉर्न प्रैकिंग वेबसाइट चलाता है| महिला स्ट्रीकर अपने बेटे की पॉर्न वेबसाइट की तरफ सबका ध्यान खींचना चाहती थी और वह ऐसा करने में कुछ हद तक कामयाब भी हुईं|

यूट्यूब प्रैंकस्टर विटली डोरोवेटसिकी की मां ब्लैक स्विमसूट पहने हुए थीं और वह स्टैंड कूदकर पिच पर पहुंचने की कोशिश कर रही थीं| बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खेल में खलल डालने से रोका| पिछले महीने महिला के बेटे विटली की गर्लफ्रेंड किन्से वोलांसकी भी चैंपियन्स लीग फाइनल में स्ट्रीकिंग के जरिए रातों-रात स्टार बन गई थीं| दोनों महिलाओं के ही कपड़ों पर ‘विटली अनसेंसर्ड’ लिखा हुआ था|

महिला के बेटे विटली ने भी ट्विटर पर अपनी मां की स्ट्रीकिंग की कोशिश पर कॉमेंट किया| विटली ने लिखा, मेरी मां ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में स्ट्रीक करने की कोशिश की| मेरी मां बिल्कुल क्रेजी हैं!!!.

You may also like

Leave a Comment