Home कानपुर नाग पंचमी पंचमी: सांप के लिए जहर की तरह है दूध, पिलाने से बचे

कानपुर: हिन्दू धर्म में पर्यावरण को व्यवस्थित रखने में सहायक पशु-पक्षी की पूजा की जाती है| सोमवार यानी 5 अगस्त को नाग पंचमी है। इस दिन सांपों की पूजा की जाती है। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ये पर्व मनाया जाता है। आइये जानते है सांपों से जुड़ी खास बातें…

सांप को दूध पिलाने से बचें

भगवान शिव नाग को गहनों के रूप में धारण करते हैं। पंचमी पर शिवजी के साथ नाग की भी पूजा करें। जीवित सांप को नहीं प्रतिमा को दूध चढ़ाएं। नाग का पूजन सदैव नाग मंदिर में ही करना चाहिए। सपेरे नाग को पकड़कर उनके दांतों को तोड़ देते है। जिससे सांप शिकार करने लायक नहीं रहता और पंचमी के बाद भूख से मर जाता है। इसका पाप पूजन करने वाले को भी लगता है। इस भ्रम में नहीं आना चाहिए कि नाग दूध पीता है। नाग शाकाहारी प्राणी नहीं है, वह दूध नहीं पीता। दूध सांप के लिए जहर की तरह होता है। जिससे सांप मर सकता है।

You may also like

Leave a Comment