Home Latest UP: दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों समेत सात लोगों की मौत

पीलीभीत: थाना जहानाबाद इलाके में पीलीभीत बरेली हाइवे पर खमरिया पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा घायल है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे का शिकार लोग अलीगढ़ जिले के छर्रा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और जाम खुलवाया। घटनास्थल पर एएसपी, एसडीएम समेत कई अफसर पहुंचे।

You may also like

Leave a Comment