Home Latest सितंबर में बैंकों की 9 छुट्टियां, पूरा कर लें अपना काम

लखनऊ: सितंबर की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हो चुकी है| वहीं आगे मोहर्रम और ओणम समेत कई बड़े त्‍योहार आने वाले हैं, जब बैंकों का अवकाश रहेगा| ऐसे में यह जरूरी है कि आप बैंकिंग से जुड़े काम कराने से पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्‍ट चेक कर लें| आज हम इस रिपोर्ट में आपको इस लिस्‍ट के बारे में विस्‍तार से बताएंगे| इसके जरिए आपको यह पता चल जाएगा कि किस राज्‍य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे|

वैसे तो हर राज्‍य में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग वजहों से रहती है लेकिन इस महीने कुछ ऐसे भी दिन हैं जब देश के अधिकतर बैंक एकसाथ बंद रहेंगे| उदाहरण के लिए 10 सितंबर यानी मंगलवार को मोहर्रम की वजह से देश के अधिकतर बैंक बंद रहेंगे| इसी तरह गणेश चतुर्थी की वजह से महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में सोमवार यानी 2 सितंबर को बैंक नहीं खुले|

यहां बता दें कि 1 सितंबर को रविवार था और इस दिन हमेशा की तरह बैंक बंद रहे. इसके अलावा 8, 15, 22 और 29 सितंबर को भी रविवार है, ऐसे में इन चार रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे| वहीं 14 और 28 सितंबर को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार है| इस दो दिन भी बैंक में आम लोगों से जुड़े काम नहीं होते हैं. कुल मिलाकर सितंबर में अधिकतर बैंक 9 दिन बंद रहेंगे|

इसके इतर अगर राज्‍यों के हिसाब से बात करें तो पंजाब में 7 सितंबर को बाबा श्री चंद जी जयंती है तो वहीं 12 सिंतबर को सारागढ़ी दिवस मनाया जाएगा. झारखंड में 20 सितंबर को कर्मा पूजा है.|इसी तरह 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे|

You may also like

Leave a Comment