प्रयागराज: अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में मंगलवार को थाना सोरांव स्थित बड़गांव चौकी के सामने पेट्रोल पंप से एक ट्रक में बॉम्बे व्हिस्की नाम की 970 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही दो अभियुक्तों राजदेव वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा व राम दुलार पुत्र शीतलादीन को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 46560 पौवों की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है।
दोनों ने बताया कि इसमें से 200 पेटी शराब सुनील पासी को धूमनगंज पहुंचानी थी और बाकी सुल्तानपुर ले जानी थी। आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दबिश टीम में एसटीएफ इंस्पेक्टर केसी रॉय, अतुल सिंह, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक कीर्ति सिंह, थाना प्रभारी सोरांव व सिपाही मौजूद थे।