प्रयागराज: बालीवुड की अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपनी मां रेखा गुप्ता के साथ संगम नगरी पहुंचीं। यहां आकर वे काफी खुश हुईं। बोलीं कि प्रयागराज फिल्मी दुनिया को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बनने से प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने निवास पर स्वागत किया। इस दौरान धार्मिक नगरी के विकास पर चर्चा उन्होंने चर्चा की। कहा कि इस शहर के बारे में जो सुना था यहां आकर वही महसूस कर रही हूं।