आगरा: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक आयुर्वेदिक कंपनी के एक स्लिमिंग पिल के 10 करोड़ के एड का ऑफर ठुकरा दिया है|
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, एक आयुर्वेदिक कंपनी ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल के एड के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी| हालांकि, एक्ट्रेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया|
मिड-डे से बातचीत में शिल्पा ने कहा कि मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. जब पिल्स और फेड डाइट्स तुरंत परिणाम का वादा करती हैं, तो वो लुभावना हो सकता है, लेकिन कुछ भी अपनी अच्छी दिनचर्या और सही खाने को मात नहीं दे सकता| लंबे समय में लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन बेहतर काम करता है|
वर्क फ्रंट पर शिल्पा शेट्टी आखिरी बार सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म में नजर आई थीं| इसके बाद शिल्पा ने कई फिल्मों के सॉन्ग में स्पेशल अपीरियंस दी है| फिलहाल वो बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं| हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द है बॉलीवुड में कमबैक कर सकती हैं|