Home Latest News Uttar Pradesh: अजय मिश्रा गाजियाबाद, प्रीतिंदर सिंह आगरा और रमित शर्मा बने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, 16 आईपीएस (IPS) का तबादला

News Uttar Pradesh: अजय मिश्रा गाजियाबाद, प्रीतिंदर सिंह आगरा और रमित शर्मा बने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, 16 आईपीएस (IPS) का तबादला

by admin

नवगठित पुलिस आयुक्तालय गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की पदस्थापना की गई है। सोमवार देर रात हुई इस पोस्टिंग के चलते पुलिस विभाग में 16 आईपीएस अफसरों का तबादला इधर से उधर कर दिया गया.

इसके तहत प्रतिनियुक्ति से लौटे आईजी रैंक के अधिकारी अजय मिश्रा को गाजियाबाद, आगरा के आईजी प्रीतिंदर सिंह और प्रयागराज के बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वाराणसी और नोएडा के पुलिस आयुक्तों को भी हटाया गया है। प्रतिनियुक्ति से वाराणसी लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन को पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

क्लिक करें: BA के बाद MBA कैसे करें और क्यों करें जानिए यहां |

लक्ष्मी सिंह, आईजी, लखनऊ रेंज, को पुलिस आयुक्त, नोएडा बनाया गया है। वाराणसी और नोएडा के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश और आलोक सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है. ये दोनों अधिकारी कमिश्नरेट बनने के बाद से ही अपने-अपने जिलों में तैनात थे। डीसीपी को जल्द ही नवगठित पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया जाएगा।

तरुण गाबा अब लखनऊ के आईजी हैं।

सचिव गृह तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है. प्रयागराज रेंज के आईजी राकेश सिंह को बरेली रेंज का आईजी बनाया गया है. चंद्र प्रकाश द्वितीय को प्रयागराज रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है. अयोध्या के एसएसपी प्रशांत वर्मा को बहराइच का एसपी बनाया गया है. बहराइच एसपी केशव चौधरी का तबादला अपर पुलिस आयुक्त आगरा के पद पर किया गया है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडेय को मथुरा और मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव को अधिसूचना मुख्यालय भेजा गया है. आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में कमांडर बनाया गया है.

आलोक सिंह दो साल 10 महीने बाद नोएडा से हटाए गए

नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह 13 जनवरी 2020 को नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद से तैनात थे। लक्ष्मी सिंह नोएडा की दूसरी पुलिस कमिश्नर बन गई हैं। इसी तरह, वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के गठन के बाद इसके पुलिस आयुक्त थे। इन दोनों अधिकारियों को डीजीपी मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है। नवगठित पुलिस कमिश्नरेट में अभी तक किसी डीसीपी की पदस्थापना नहीं हुई है। जल्द ही कुछ और अधिकारियों का तबादला किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment