Home उत्तर प्रदेश आजम खान के बचाव में अखिलेश यादव ने कहा- बदले की भावना से काम कर रही यूपी सरकार

रामपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांसद आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ने रामपुर में बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई, इस वजह से सरकार बदले की भावना से काम कर रही है| रामपुर पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि सपा और जनता आजम खान के साथ, उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी| पूर्व सीएम ने कहा कि प्रशासन सरकार के कहने पर काम कर रही है| अखिलेश ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से मिलूंगा जिनपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं|

रामपुर पहुंचकर अखिलेश यादव आजम खान के घरवालों से मुलाकात करेंगे| आजम खान पर जमीन कब्जा करने समेत 81 मुकदमे दर्ज हैं. कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार को वे रात्रि विश्राम रामपुर के हमसफर रिजॉर्ट में और 14 सितंबर को बरेली सर्किट हाउस में रुकेंगे|

अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार के ढाई साल और मोदी सरकार के 100 दिन हो गए. लेकिन यूपी को जो मिलना चाहिए था वो नहीं मिला|

अखिलेश यादव ने कहा कि देश के राष्ट्रपति और 6 से 7 राज्यों के राज्यपाल यूपी के हैं, लेकिन जनता को क्या मिला| थाने में जाति पूछकर कार्रवाई हो रही है| अस्पताल में दवाईयां नहीं मिल रही हैं| गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है| उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ यूपी में सबसे ज्यादा हैं| राज्य में 23 करोड़ बेरोजगार हैं|

You may also like

Leave a Comment