Home Latest आम श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से खुल जायेगा अक्षयवट और सरस्वती कूप

आम श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से खुल जायेगा अक्षयवट और सरस्वती कूप

by

प्रयागराज: सेना के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरकण की बैठक में सहमति बनने के बाद अकबर के किले में स्थित मूल अक्षयवट और सरस्वती कूप को शनिवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। शुक्रवार को अफसरों ने किले में अक्षयवट मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों को भी परखा गया।

सुबह सात बजे से दो पालियों में अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन होंगे। प्रयागराज मेला प्रशासन के अफसरों ने शुक्रवार को अक्षयवट मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अक्षयवट मार्ग पर मैटिंग के अलावा सरस्वती कूप के रास्तों का जायजा लिया गया। दो पालियों में मूल अक्षयवट के दर्शन होंगे। सुबह छह से 12 बजे तक और फिर शाम तीन से पांच बजे तक अक्षयवट और पातालपुरी में प्रवेश कर सकेंगे।

अक्षयवट के मार्ग पर मैटिंग करा दी गई है। एक लेन से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दूर से दर्शन करते हुए दूसरी लेन से निकलकर पातालपुरी और सरस्वती कूप में दर्शन के लिए जा सकेंगे। सरस्वती कूप में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं का निकाल त्रिवेणी मार्ग पर होगा। सीओ दारागंज ने अक्षयवट खोलने से पहले सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

You may also like

Leave a Comment