लखनऊ: साल 2005 में हुए भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने मुख्तार अंसारी समेत सभी पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है| बता दे कि बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी समेत कुल 5 लोगों पर लगा था|
यह मामला पिछले करीब 14 साल से अदालत में चल रहा था| मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर की गई थी जिससे कि निष्पक्ष तरीके से सुनवाई हो सके| लेकिन घटना के 14 साल बाद जब अदालत का फैसला आया तो अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया|
ये था पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से 2002 में बीजेपी ने कृष्णानंद राय को उम्मीदवार बनाया जिसमें उन्होंने जीत हासिल की| इसके बाद से ही मुख्तार अंसारी और कृष्णानंद राय में दुश्मनी बढ़ने लगी| जानकरी के मुताबिक यूपी टास्क फोर्स ने कृष्णानंद राय को आगाह किया था कि उनकी हत्या का प्रयास हो सकता है|
एक समारोह से लौटते हुए साल 2005 में कई हथियार बंद लोगों ने कृष्णानंद राय के काफिले पर एके-47 और कई ऑटोमैटिक हथियार से हमला किया| जिसमें राय और उनके कुल 6 साथियों की हत्या कर दी गई थी| हमलावरों ने 6 एके-47 राइफलों से 400 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं| मारे गए 7 लोगों के शरीर से 67 गोलियां बरामद की गईं इतना ही नहीं मुखबिरी इतनी सटीक थी कि अपराधियों को पता था कि कृष्णानंद राय अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में नहीं हैं|
विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की एक साथ हत्या से तब गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे यूपी और बिहार में भी हड़कंप मच गया था| हत्याकांड के विरोध में लगभग एक हफ्ते तक गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, वाराणसी में आगजनी, तोड़फोड़ और आंदोलन चलते रहे थे| घटना के बाद राजनाथ सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन भी किया था और उसी दौरान अटल बिहारी वाजपेई वाराणसी पहुंचे थे और हत्याओं के खिलाफ न्याय यात्रा को रवाना किया था|
विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के विरोध में और दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडौली में धरने पर बैठ गए थे| जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था| ऐसे में करीब 14 साल तक कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद मुख्तार अंसारी को सबूतों की कमी के आधार पर बरी कर दिया गया है|