प्रयागराज: यूपी के शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज में ही खोले जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील कामकाज ठप्प करने के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर का घेराव किया| हालांकि दोनों ही नेता अपने घरों पर नहीं थे|
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर के घेराव के दौरान पुलिस और वकीलों में गहमागहमी भी हुई| पुलिस ने डिप्टी सीएम के घर से कुछ दूर पर ही बैरीकेडिंग कर वकीलों को रोक लिया था| इससे वकील नाराज़ हो गए थे| बहरहाल डिप्टी सीएम केशव के प्रतिनिधि ने वकीलों का ज्ञापन लेकर उस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया|
हाईकोर्ट- डिस्ट्रिक्ट कोर्ट व दूसरी अदालतों के वकील जुलूस की शक्ल में दोनों जगहों पर पहुंचे और इन नेताओं के साथ यूपी सरकार के खिलाफ देर तक नारेबाजी की| प्रयागराज के वकीलों ने अब चार सितम्बर को लखनऊ कूच का एलान किया है| प्रयागराज की सभी अदालतों के वकील आज भी हड़ताल पर हैं|
हड़ताल की वजह से अदालतों में आज भी कोई काम काज नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील यूपी के शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज में ही खोले जाने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं| पिछले एक महीने में ज़्यादातर दिन वकील हड़ताल पर रहे हैं और इसकी वजह से वादकारियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है|