Home इलाहाबाद इलाहाबाद: 60 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

इलाहाबाद: 60 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

by

प्रयागराज: एसटीएफ ने तस्करी कर अंबाला, पंजाब से लाई गई अंग्रेजी और देसी शराब का एक ट्रक बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया। इसे प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली समेत अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था। बरामद शराब की कीमत साठ लाख रुपये आंकी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पंजाब और हरियाणा की शराब सप्लाई की जा रही है। एसटीएफ को सूचना मिली कि प्रयागराज में शराब लाकर आसपास के जिलों में पहुंचाई जाती है। एसटीएफ एसपी नीरज पांडेय, सीओ नवेंदु कुमार को सटीक सूचना मिली तो एसटीएफ ने झूंसी में घेराबंदी कर ली। बजहा बगिया के पास पुलिस एक ट्रक रोक तलाशी ली तो तिरपाल से ढकी हुई 930 पेटी शराब बरामद हुई। पेटियों में कुल 44 हजार 640 शीशी शराब मिली।

सीओ नवेंदु कुमार के मुताबिक, तस्कर संदीप सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी नबीपुर सरहिन्द, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। यह तस्कर छह सालों से शराब सप्लाई कर रहा था। शराब फर्जी बिल्टी पर सप्लाई के लिए लाई गई थी। पूछताछ में संदीप ने कबूल किया कि वह पंजाब और हरियाणा की शराब हर महीने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचाता है। अंबाला के मन्नू पूनिया ने यह शराब कौशांबी के रहने वाले बबलू उर्फ सोनी तक पहुंचाने को कहा था। संदीप ने कई और तस्करों के नाम बताए हैं। एसटीएफ उनकी तलाश में छापामारी कर रही है।

You may also like

Leave a Comment