प्रयागराज: नये मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर अधिवक्ता पूजा मिश्रा ने याचिका दाखिल कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है| याचिका में वाहन दुर्घटनाओं को कम करने के नाम पर जुर्माना बढ़ाने की वैधता को चुनौती दी गई है| याचिका में जुर्माना राशि में कमी कर नियमों का कड़ाई से पालन करने की मांग की गई है| 27 सितम्बर को जनहित याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है|
याची का कहना है कि दुर्घटनाएं सड़कों की खस्ता हालत, नियमों का उल्लंघन और रफ ड्राइविंग के चलते हो रही हैं| दुर्घटनाओं की रोकथाम के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं| सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है| याचिका में आगे कहा गया है कि नये मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर आम लोगों पर भारी जुर्माना लगाकर जबरन वसूली हो रही है|