Home इलाहाबाद इलाहाबाद: खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर 19 लाख ठगे

इलाहाबाद: खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर 19 लाख ठगे

by admin

प्रयागराज: दुबई व कतर भेजने के नाम पर 12 बेरोजगार युवकों से 19 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पैसा वापस मांगने पर आरोपितों ने जान से मारने और फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। इससे परेशान होकर वसीम अहमद ने शाहगंज थाने में अपने रिश्तेदार फैसल खान, उसके भाई अब्दुल्ला खान व शरजील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला दो साल पुराना है। वसीम शाहगंज थाना क्षेत्र के दोंदीपुर पत्थरगली मुहल्ला के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई कमीम अहमद का साला फैसल व अब्दुल्ला बक्शी बाजार खुल्दाबाद के निवासी हैं। दोनों वीजा और पासपोर्ट बनवाने का काम करते हैं। वसीम का आरोप है कि घर आते-जाते उनकी मुलाकात फैसल से हुई, तब उसे बताया गया कि बहुत अच्छा वीजा आया है। कोई खास आदमी हो तो उसे दुबई व कतर भेजवा देंगे। विश्वास में आकर वसीम ने अपने ससुराल जौनपुर के 12 युवकों से अलग-अलग किश्तों में करीब 19 लाख रुपये व सामान फैसल के पास भेजवा दिया। कुछ दिनों बाद उन युवकों को वीजा, पासपोर्ट और एयर टिकट उपलब्ध कराया गया।

रोजगार की तलाश में दुबई जाने के लिए जब युवक मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सभी कागजात फर्जी हैं। वापस आकर उन्होंने वसीम को बताया। तब उसने रिश्तेदारों से पैसा मांगा तो उन्हें जान से मारने व फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी गई। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की, जिनके निर्देश पर शाहगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment