Home Latest इलाहाबाद: परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

प्रयागराज: लोवर सबार्डिनेट की भर्ती परीक्षाएं पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगी सात कमीज, तीन दर्जन से ज्यादा इयरफोन मैगनेट, फर्जी मोहरें, सवा करोड़ के चेक, एडमिट कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। गिरोह सरगना की भर्ती बोर्ड के कर्मचारियों से मिलीभगत का भी पर्दाफाश हुआ है।

एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के एएसपी नीरज पांडेय और डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 30 सितंबर और एक अक्तूबर को आयोजित लोवर सबार्डिनेट भर्ती परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के लोग तेलियरगंज में आलू गोदाम तिराहा के पास मौजूद हैं। एसटीएफ के निरीक्षक केसी राय और अतुल सिंह ने शिवकुटी पुलिस के साथ घेरकर विटारा ब्रेजा कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के कब्जे से इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगी सात शर्ट, इयरफोन, बैटरी समेत तमाम कागजात, चेक, मोबाइल, एडमिट कार्ड और अन्य कागजात मिले।

अहमद अली ने बताया कि वह खुद और गिरोह के बाकी लोग भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यर्थियों का इंतजाम करते थे। इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगी गई रकम के चेक और शैक्षिक प्रमाणपत्र की मूल प्रति ले ले जाती। गिरोह में शामिल अरुण यादव पटना के म्योर हॉस्टल के छात्रों को बतौर सॉल्वर बुलाता था। हर सॉल्वर को 25 हजार रुपये तक दिए जाते। अरुण के पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। वह पिता के साथ खुल्दाबाद थाना परिसर के सरकारी आवास में रहकर ये कारगुजारी कर रहा था।

परीक्षार्थियों के लिए दिल्ली से इलेक्ट्रानिक डिवाइस युक्त शर्ट मंगाई गई थी। एक शर्ट करीब 10 हजार रुपये की आती है। शर्ट में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पतला तार सिला है। डिवाइस में सिम कार्ड लगता है। अभ्यर्थी कान में बटन से भी छोटे मैगनेटिक इयर फोन लगाकर परीक्षा देने बैठते हैं। गिरोह का सॉल्वर परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर एक साथ 50 अभ्यर्थियों को इस डिवाइस के जरिए प्रश्न पत्र हल कराता है।

अहमद ने बताया कि उसने कई भर्ती परीक्षाओं में इसी तरह से धांधली की। लोवर सबार्डिनेट परीक्षा के लिए हर अभ्यर्थी से 15 लाख तक में डील की गई थी। रेलवे ग्र्रुप डी के लिए आठ लाख और नलकूप आपरेटर भर्ती परीक्षा के लिए छह लाख में डील की गई थी।

You may also like

Leave a Comment