Home Latest दूल्हों को लूटने वाली टैटू, स्टाइलिश चश्मा और फैंसी ड्रेस वाली ‘दुल्हन’ गिरफ्तार

प्रयागराज: शहर में वरिष्ठ अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध और अपराधियों विरूद्ध चलाये गए अभियान में रविवार को एक गैंग का पर्दाफाश किया है| यह गैंग शादी करके रात में दूल्हों को लूट कर फरार हो जाती थी। खुल्दाबाद में पकड़ी गई सिमरन नाम की एक लड़की ने दर्जनों फर्जी शादियां करके कई को लूट चुकी है। शहर भर में इस गैंग में लगभग 50 से अधिक सदस्य सक्रिय है|

खुल्दाबाद में पकड़े गए गैंग में हिम्मतगंज, खुल्दाबाद निवासी जानू सोनकर, उसकी पत्नी सिमरन भी शामिल है। इस दंपती का खेल सबसे अलग है। हाथ में टैटू। खुले लंबे बाल, स्टाइलिश चश्मा और फैंसी ड्रेस। सिमनर की ऐसी फोटो दिखाकर दूल्हे को बनाते शिकार थे। दूल्हे के हामी भरने के बाद एक से चार लाख में सौदा करते थे। इसके बाद सिमरन को दुल्हन बनाकर सामने लाते थे। पुलिस की मानें तो शातिर गैंग ऐसे युवक और उम्रदराज लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनकी शादी नहीं हो सकी है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों में सक्रिय एजेंटों के माध्यम से दूल्हे को शादी के लिए प्रयागराज व अन्य जिलों में बुलाते थे। शादी के लिए कचहरी ले जाते थे जहां उनके ही आदमी वकील व अफसर बनकर फर्जी शादी के कागजात तैयार करते थे। इसके बाद किसी मंदिर में शादी का ड्रामा करते थे। दुल्हन बनकर सिमरन दूल्हे के साथ चली जाती थी। जिस होटल में दूल्हा रुकता था वहां से सिमरन पहले से सेटिंग के तहत कैश लेकर फरार हो जाती थी।

इसके अलावा दूल्हे के शहर से निकलने से पहले इनके आदमी रास्ते में पुलिस अफसर बनकर जाते थे और चेकिंग के नाम पर रोक लेते थे। मानव तस्करी का आरोप लगाकर सिमरन को छुड़ा लेते थे। अब सिमरन का नया ठिकाना पति के साथ नैनी जेल बन गया है। इस गैंग में दो अन्य युवतियां भी हैं जबकि तीन अन्य फरार हैं।

वहीं, पुलिस ने इनके पास से डीएम और आईजी पीएचक्यू का मोहर, लूटा हुआ मोबाइल, पुलिस की चार फर्जी आईडी, चार फर्जी आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड, बाल विवाह अधिकारी का फर्जी कार्ड, शादी की नोटरी व लड़कियों का आधारकार्ड, 11 मोबाइल व 1900 रुपये आदि बरामद किया है|

You may also like

Leave a Comment